पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। सुबह उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जांच के लिए फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। एहतियात के तौर पर उनकी एंजियोग्राफी भी कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुनील जाखड़ की अगुवाई में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करने वाला था। यह मुलाकात सुबह करीब 10 बजे निर्धारित थी, लेकिन इससे पहले ही उनके घर पर सीने में दर्द उठा, जिसके चलते कार्यक्रम रद्द कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।