पंजाब के बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बंगा स्थित गुरुद्वारा राजा साहिब के रसोखाना पहुंचकर सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे की घोषणा की। डॉ. सुक्खी ने कहा कि राजा साहिब अस्थान के प्रति उनकी गहरी आस्था है और चोरी हुए पावन स्वरूपों के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान से वह आहत हैं।
दरअसल, माघी मेले के दौरान श्री मुक्तसर साहिब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बंगा हलके के एक डेरे से चोरी हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 169 पावन स्वरूपों को लेकर बयान दिया था। यह बयान अब सियासी और धार्मिक हलकों में विवाद का विषय बन गया है, जिसको लेकर विरोध तेज होता जा रहा है।
इसी मुद्दे के विरोध में डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने राजा साहिब के गुरु घर पहुंचकर अपने कैबिनेट रैंक से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर लाइव होकर भी की।
एक साल पहले अकाली दल छोड़कर AAP जॉइन की थी
गौरतलब है कि करीब एक साल पहले डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। 14 अगस्त को उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में AAP जॉइन की थी। उस समय उन्होंने कहा था कि वह अपने क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन अब ताजा घटनाक्रम के बाद उनका इस्तीफा पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है।