हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली बताया गया, जिसका असर सोनीपत समेत दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाकों में महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:44 बजे नॉर्थ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में धरती हिली। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती की सतह से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान लोगों ने अपने घरों और दुकानों में तेज कंपन महसूस किया, जिससे कुछ लोग घबराकर बाहर निकल आए थे। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई थी।
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, गोहाना में आए भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए थे और उसका केंद्र भी धरती से 5 किलोमीटर नीचे था। दोनों ही मामलों में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।