जालंधर में चाइना डोर पर प्रतिबंध के बावजूद इसकी अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। बसंत पंचमी से पहले पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गर्दन में गहरी चोट आई है, जिसके बाद उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई हिस्सों में खुलेआम बिक्री जारी
पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने के बावजूद राज्य के कई हिस्सों में इसकी खुलेआम बिक्री जारी है। पुलिस की कार्रवाई के दावों के बीच जमीनी हकीकत यह है कि चाइना डोर पर अब तक पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है। जैसे-जैसे बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पतंगबाजी से जुड़े हादसे सामने आने लगे हैं।
घायल युवक की पहचान हरदीप के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पतंग उड़ाते समय अचानक चाइना डोर उसके गले में फंस गई, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर घाव हो गया। चोट इतनी गहरी थी कि युवक को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में उसे ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उसका इलाज कर रही है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, डॉ. राजीव सूद, एनेस्थेटिस्ट की निगरानी में युवक की सर्जरी की जा रही है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर चाइना डोर की अवैध बिक्री और इससे होने वाले जानलेवा हादसों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।