जालंधर : हरनामदास पूरा स्थित अखाड़ा शिवपुरी में आगामी छिंज मेला बसंत पंचमी के आयोजन को लेकर शिवपुरी प्रबंधक कमेटी (रजि.) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रधान जिम्मी शेखर कालिया ने बैठक में मेले की तैयारियों, व्यवस्थाओं और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।
इस बैठक में अखाड़ा उस्ताद कमल पहलवान, गुलशन अरोड़ा, ललित कालिया, संजीव मिंटू, मन्ना पहलवान, लीगल एडवाइज़र एडवोकेट किशोर सरीन, संदीप मिश्रा, मोहित मल्होत्रा और दीपु जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
प्रबंधक कमेटी ने बताया कि यह छिंज मेला 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नामी पहलवानों के कुश्ती मुकाबले होंगे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक शामिल होंगे। आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।