जालंधर के फिल्लौर नेशनल हाईवे-44 पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार काले रंग की एक कार में सवार लोग फिल्लौर में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जब कार आर्मी कैंप के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण चालक को सड़क स्पष्ट दिखाई नहीं दी और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे के समय कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कार को काफी क्षति पहुंची है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुरक्षा बल
घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू कराया गया। सड़क सुरक्षा फोर्स की तत्परता से कुछ ही देर में सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया।
तेज रोशनी के कारण हुआ हादसा
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग बलाचौर की ओर से फिल्लौर में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान तेज रोशनी के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है।