ख़बरिस्तान नेटवर्क : सर्वधर्म सम्भाव, राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जमाल सुजात शेख द्वारा एक ऐतिहासिक 2000 किलोमीटर “देश के नाम” साइकिल यात्रा की जा रही है। यह यात्रा सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर के तत्वावधान में तथा डॉ. सूफी राज जैन के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
यह साइकिल यात्रा जामखेड़ (महाराष्ट्र) से प्रारंभ होकर बाघा बॉर्डर तक जाएगी। यात्रा के दौरान देश के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ते हुए भारत की एकता, अखंडता और विविधता का सशक्त संदेश दिया जा रहा है। यह यात्रा केवल दूरी तय करने का अभियान नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है।
यात्रा के प्रमुख पड़ाव इस प्रकार हैं
महाराष्ट्र से शिरडी- साईं बाबा की धरती से प्रेम, करुणा और मानवता का संदेश
शिरडी से अजमेर- विविध संस्कृतियों और परंपराओं को जोड़ने वाला मार्ग
अजमेर से सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर- जहां हर धर्म और वर्ग के लोग समान श्रद्धा से नतमस्तक होते हैं
सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर पहुंचने के पश्चात अगला पड़ाव श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल)
अमृतसर- शांति, सेवा और समर्पण का विश्वविख्यात केंद्र
अमृतसर से बाघा बॉर्डर- देशभक्ति, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक
इस यात्रा के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए जमाल सुजात शेख का भव्य स्वागत किया तथा भरपूर हौसला-अफ़ज़ाई की।
अजमेर शरीफ में गद्दीनशीन गफ़्फ़ार हुसैन फ़रीदी द्वारा दरगाह में विशेष ज़ियारत करवाई गई, चादर पेश की गई तथा देश में अमन-चैन, भाईचारे और एकता के लिए दुआ की गई। साथ ही इस पावन यात्रा के सफलतापूर्वक पूर्ण होने हेतु शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ. सूफी राज जैन के लिए भी विशेष दुआ की गई, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में यह प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश निरंतर पूरे भारतवर्ष में आगे बढ़ाया जा रहा है। यह संपूर्ण साइकिल यात्रा धर्म, जाति और भाषा से ऊपर उठकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है और देशवासियों को यह संदेश देती है कि भारत की असली ताकत उसकी एकता, विविधता और आपसी सौहार्द में निहित है।