मुंबई के मलाड इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार बस के अगले हिस्से में उस समय आग लगी, जब बस में यात्री सवार थे। चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को तुरंत बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में चलती बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ मामलों में शॉर्ट सर्किट तो कहीं तकनीकी खराबी को आग लगने की वजह बताया गया है। ऐसे लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद सार्वजनिक और निजी परिवहन वाहनों की सुरक्षा जांच पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।