चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में केमिस्ट शॉप पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फायरिंग करने वाले गैंगस्टरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सपा गैंग के लिए काम करते थे और पहले भी एक व्यापारी को धमकी दे चुके थे।
तीनों गैंगस्टर एक कार में सवार थे
जानकारी के अनुसार, तीनों गैंगस्टर एक कार में सवार थे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई, जिससे तीनों घायल हो गए। इसके बाद हुई मुठभेड़ में राहुल और रिकी नाम के दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी कार चला रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आज एक टैक्सी स्टैंड पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग चुके थे। वे इसी मकसद से चंडीगढ़ आए थे। इनका नाम पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई अन्य फायरिंग की घटनाओं में भी सामने आ चुका है।
पुलिस अलर्ट पर थी
सेक्टर-32 में केमिस्ट शॉप पर फायरिंग की घटना के बाद से चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच और सभी थानों की पुलिस हाई अलर्ट पर थी। इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसने गैंगस्टरों के साथ मिलकर फायरिंग करवाई थी।
इनपुट मिलते ही घेराबंदी
पूछताछ के दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी मोहाली से सटे इलाके में आ सकते हैं। इसके बाद सुबह तड़के पुलिस ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राहुल और उसके साथी को पैर में गोली मार दी।
कार पोल से टकराई
भागने की कोशिश में आरोपियों की कार पोल से टकरा गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। कार चला रहा आरोपी प्रीत जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
50 लाख की रंगदारी की धमकी
सूत्रों के अनुसार, टैक्सी स्टैंड मालिक को 50 लाख रुपए की रंगदारी के लिए कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर साबा गोबिंदगढ़ बताया था और धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सेक्टर-32 की फायरिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया जाएगा।
अन्य वारदातों में भी शामिल
पुलिस का कहना है कि इन गैंगस्टरों का नाम जालंधर में फायरिंग, डेराबस्सी में गाड़ी छीनने की कोशिश और जयपुर में लूट के प्रयास में भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।