ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के राओवाली गांव के पास स्थित यूनिक फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार दोपहर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक मामूली गलती ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। तेल भरवाने आई एक थार सवार महिला और उसके साथियों ने पेट्रोल पंप के कारिंदे पर हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजल की जगह पेट्रोल डालने पर भड़का विवाद
पेट्रोल पंप के मालिक निरंजन कैंथ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक महिला अपनी महिंद्रा थार गाड़ी में तेल डलवाने आई थी। पंप पर तैनात कर्मचारी जतिन से गलती हो गई और उसने डीजल की जगह गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया। इस गलती का पता चलते ही महिला अत्यधिक क्रोधित हो गई और उसने तुरंत अपने रिश्तेदारों को फोन करके मौके पर बुला लिया।
मदद का भरोसा देने के बावजूद की गई मारपीट
पंप मालिक का कहना है कि उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया था कि गाड़ी को मैकेनिक से बिल्कुल ठीक करवा दिया जाएगा और वे खुद मैकेनिक को लेने के लिए निकल गए थे। हालांकि, उनके जाते ही महिला के रिश्तेदारों ने पंप पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कर्मचारी जतिन को घेर लिया और उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। हमलावर जाते समय जतिन का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए।
पंप पर तोड़फोड़ और पुलिस की कार्रवाई
आरोपियों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उन्होंने पेट्रोल पंप परिसर में लगे वाटर कूलर, फूलों के गमले और वहां खड़ी एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना मकसूदां के एएसआई राजिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से पंजाब आई है आरोपी महिला
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि थार सवार महिला एक NRI है, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से पंजाब आई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और घायल जतिन का जालंधर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।