ख़बरिस्तान नेटवर्क : तेलंगाना के एक गांव में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है। रंगारेड्डी जिले के याचारम गांव में यह अमानवीय घटना हुई है। इस घटना के बाद से पशु प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है और उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत भी दी है।
पुलिस ने सरपंच समेत 3 पर दर्ज किया केस
पुलिस ने स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि मुदावथ प्रीति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें गांव का सरपंच भी शामिल है। इसके अलावा एक वार्ड सदस्य और गांव के सचिव को भी आरोपी बनाया गया है। यह कथित हत्याएं 19 जनवरी को की गई थीं।
पहले 500 कुत्तों की भी हत्या की जा चुकी है
खासकर इसलिए क्योंकि कुछ ही दिन पहले तेलंगाना के तीन जिलों में 500 से अधिक आवारा कुत्तों की हत्या की खबरें सामने आई थीं। पशु कल्याण संगठनों का आरोप है कि याचरम में भी कुत्तों की हत्या पेशेवर तरीके से की गई। आशंका जताई जा रही है कि शवों को गांव के बाहर कहीं दफना दिया गया है ताकि सबूत मिटाए जा सकें।