ख़बरिस्तान नेटवर्क : सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पहाड़ियों की सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ की सुखना झील को लेकर चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को पिछली गलतियां न दोहराने की चेतावनी दी है और कहा कि सुखना झील को और कितना सुखाओगे?
मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछली गलतियों को न दोहराए, अधिकारियों व बिल्डर माफिया की मिलीभगत के कारण सुखना झील को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
CJI की अगुवाई में बैंच ने कहा कि राज्य के अधिकारियों और बिल्डिरों की मिलीभगत के काण आप सुखना झील को और कितना सुखाओगे? आपने झील को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।