ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में कई मामलों में वांटेड चल रहे प्रदीप बिल्ला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह पार्क में सैर करने के लिए गया हुआ था और इसी दौरान स्कूटी पर आए सवार हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उसके साथ सैर करने आई लड़कियां मौके से भाग गई।
पुरानी रंजिश के कारण की गई हत्या
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों और प्रदीप के बीच पहले से किसी बात को लेकर रंजिश थी। जिसके बाद उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी स्कूटी से फरार होते दिखाई दिए हैं।
काफी समय से पुलिस पकड़ने के फिराक में थी
पुलिस ने बताया कि बिल्ला पर 6 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और काफी समय से वह वांटेड चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया हुआ था। पर उससे पहले ही हमलावरों ने उसे गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।