जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब सेना के जवानों को ले जा रही एक गाड़ी भद्रवाह – चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहन में कुल 21 जवान सवार थे
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हादसे के समय वाहन में कुल 21 जवान सवार थे। गंभीर रूप से घायल जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट कर उधमपुर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद सेना, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।