ख़बरिस्तान नेटवर्क : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक स्पंज आयरन प्लांट में जोरदार ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
तकनीकी खराबी के कारण हुआ ब्लास्ट
शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्लांट में धमाका किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। यह ब्लास्ट सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। ब्लास्ट के दौरान गर्म कोयला और मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिरा, जिससे कई लोग झुलस गए। धमाके के बाद दूर तक धुएं का गुबार दिखा।
पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
घायलों को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।