ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर शेखां बाजार के प्रधान जसप्रीत सिंह रिप्पी लोगों के भलाई के लिए अक्सर काम करते हुए दिखते हैं। पर अब उनकी एक वीडियो सामने आई है, जहां वह इलाके के विधायक पर काफी ज्यादा भड़क रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह क्या कर रही है। अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वह क्यों और किस विधायक पर इतना गुस्सा हो रहे हैं।
खुद जाकर करवाई बाजार की सफाई
वहीं दूसरी तरफ उनकी एक वीडियो भी सामने आई है। जहां वह बाजार के दुकानदारों को सफाई को लेकर जागरुक कर रहे हैं। जसप्रीत दुकानदारों से कूड़े को आग न लगाने और दुकान के बाद कूड़ेदान रखने की अपील कर रहे हैं।
दुकानदारों से कूड़े को आग न लगाने की अपील की
प्रधान जसप्रीत रिप्पी का मानना है कि आग लगने के कारण एक तो काफी ज्यादा प्रदूषण फैलता है और दूसरा सफाई कर्मचारियों को इसे उठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए कूड़े को आग न लगाएं, बल्कि उसे दुकान के बाहर अपने-अपने कूड़ेदान में डालें। ताकि हमारा बाजार भी साफ रहे और किसी को दिक्कत परेशानी का सामना भी न करना पड़े।