ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी सौगात देते हुए ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ की शुरुआत कर दी है। मोहाली में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च किया। इस स्कीम के तहत पंजाब के हर नागरिक को अब सालाना 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस स्वास्थ्य योजना में इलाज पर होने वाला हर तरह का खर्च शामिल किया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को पैसे की कमी के कारण ईलाज से दूर न रहना पड़े।
3 करोड़ पंजाबियों को मिलेगा लाभ
इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा या बंधन नहीं रखा गया है। लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास केवल पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना जरूरी है। इस पहल से राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि लाभार्थी न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में भी अपनी गंभीर बीमारियों का कैशलेस इलाज करा सकेंगे।
केंद्र की योजनाओ पर सीएम ने उठाए सवाल
सीएम मान ने पिछली सरकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले की स्कीमें केवल चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए जटिल शर्तों के साथ लाई जाती थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं में साइकिल, पंखा या गैस चूल्हा होने जैसी पाबंदियां लगा दी जाती हैं, जिससे पंजाब के जरूरतमंद लोग बाहर रह जाते हैं। उनकी सरकार की इस नई स्वास्थ्य योजना में कैंसर और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों को भी कवर किया गया है ताकि आम आदमी को भारी-भरकम मेडिकल बिलों से राहत मिल सके।
कोई भी पंजाबी बीमारी से नहीं मरेगा – केजरीवाल
योजना की लॉन्चिंग के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने इसे एक ऐतिहासिक दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के 75 सालों में कई सरकारें आईं, लेकिन किसी ने भी आम जनता की सेहत का इस तरह ख्याल नहीं रखा। पंजाब ने आतंकवाद और नशे के काले दौर को झेला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से जो बदलाव की लहर चल रही है, उसे इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। अब कोई भी पंजाबी बीमारी के कारण दम नहीं तोड़ेगा और यह योजना बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध होगी।