ख़बरिस्तान नेटवर्क : तरनतारन में एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में 12 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोर दुकान से टीवी, हेडफोन और मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स उठाकर ले गए। पर सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि महज 100 मीटर की दूरी पर ही साइबर पुलिस स्टेशन है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी ले उड़े
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचा। चोरों ने दुकान में गैजेट्स चुराने के बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। ताकि उनकी पहचान न हो पाए।
साल पहले भी हुई थी चोरी
यह पहला मौका नहीं है कि चोरों ने दुकान को निशाना बनाया हो। इसी दुकान में एक साल पहले भी चोरी हुई थी।लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इस घटना की जानकारी दुकानदार मलिक गुरसेवक सिंह ने दी।



