ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना MBD Mall के सामने 50 लाख रुपए की BMW कार अचानक आग गई। जैसे ही इसका पता कार चालक को चला तो उसने गाड़ी को किनारे पर खड़ा कर दिया और कार से उतर गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और आस-पास के लोग इसकी वीडियो बनाने लग पड़े।
कार में सवार थे 2 लोग
जानकारी के मुताबिक कार चला रहे आकर्षित ने जैसे ही देखा कि कार की बोनट से धुआं निकल रहा है तो उसने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया। देखते ही देखते कार ने अचानक तेज आग पकड़ ली, जिसके बाद कार चला रहे आकर्षित ने अपनी महिला मित्र के साथ गाड़ी से छलांग लगा गई और अपनी जान बचाई।
रात साढ़े 11 बजे हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश तो करते रहे, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। रात करीब 11:30 बजे लोकल अड्डे स्थित फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके की ओर रवाना हुआ। लगभग कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कारणों का पता नहीं जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन से जुड़ी तकनीकी खराबी को माना जा रहा है। लेकिन पूरी जांच के बाद ही असली कारणों होगी।