जापान के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में सोमवार देर रात आए 7.5 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने व्यापक दहशत फैला दी। वही इसका केंद्र 50 किमी की गहराई में था। भूकंप के तुरंत बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने 10 फीट ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की, जिसे मंगलवार सुबह एडवाइजरी में बदल दिया गया। टीवी चैनलों और मोबाइल अलर्ट के जरिए लोगों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
तटीय इलाकों से 90,000 लोग निकाले गए
समुद्र में करीब 2.5 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं, जिसके चलते तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 90,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। भूकंप के तेज झटकों ने कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचाया है।ट्रेन और ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप हैं। 20 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई शहरों में बिजली के खंभे और तार टूट जाने से अंधेरा छाया हुआ है।
आने वाले दिनों में और तेज भूकंप की आशंका
प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने चेताया है कि अगले सप्ताह और भी शक्तिशाली भूकंप आ सकता है। उन्होंने लोगों से ऊंचे और सुरक्षित इलाकों में जाने की अपील की है। नॉर्थ-ईस्ट के कई शहरों में परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी रेस्क्यू टीमें लगातार फील्ड में तैनात हैं।
आसपास के इलाके खाली
हिगाशिदोरी और ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से किसी लीकेज की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा एहतियात के तहत इनके आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है।होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए रेड अलर्ट जारी है। बंदरगाहों से 20 से 70 सेंटीमीटर ऊंची लहरें टकराने की रिपोर्ट मिली है। कई लोग गिरती वस्तुओं और टूटते कांच की वजह से घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति कार समेत गड्ढे में गिर गया।