ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पठानकोट से सामने आया है, जहां गर्ल्स कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद से कॉलेज मैनेजमैंट में हड़कंप मच गया है और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को छुट्टी कर दी गई है।
झंडा न फहराने के लिए कहा
जानकारी के मुताबिक कॉलेज को जो ईमेल भेजी गई है उसमें लिखा है कि अगर 26 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा तो पूरे कॉलेज को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल मिलने के बाद कॉलेज ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और बम स्कवॉड टीम मौके पर पहुंची। कॉलेज को खाली करवा लिया गया है और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है।



