नेपाल में शुक्रवार शाम एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। बुद्ध एयर का एक यात्री विमान भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर करीब 200 मीटर दूर घास वाले इलाके में जा घुसा। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 51 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि रनवे के पास ही एक नदी थी, ऐसे में विमान समय पर रुक जाने से बड़ी अनहोनी टल गई।
काठमांडू पोस्ट के अनुसार, बुद्ध एयर की फ्लाइट संख्या 901 ने शुक्रवार रात 8:23 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी। विमान को कैप्टन शैलेश लिंबू उड़ा रहे थे। यह फ्लाइट रात करीब 9:08 बजे झापा जिले के भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरी। लैंडिंग के दौरान विमान अचानक संतुलन खो बैठा और रनवे पार करते हुए किनारे स्थित घास के मैदान में जाकर रुक गया।
विमान के रनवे से बाहर निकलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि पायलट की सूझबूझ और समय पर कार्रवाई से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। झापा के मुख्य जिला अधिकारी (CDO) शिवराम गेलाल ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और सभी यात्रियों व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है।