ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 7 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस आगजनी में अब कक 20 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि अभी भी कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
आग बुझाने का काम जारी
वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने के लिए जुटी हुई है, पर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दूसरी तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है और लोगों को निकाला जा रहा है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का दफ्तर है। यह कंपनी खनन (माइनिंग) और खेती (एग्रीकल्चर) से जुड़े कामों के लिए ड्रोन सर्वे सेवाएं देती है।
इस कारण लगी बिल्डिंग में आग
पुलिस के मुताबिक पहली मंजिल पर रखी बैटरियों के कारण आग लगी। जिस कारण आग फैलती ही चली गई और 7वीं मंजिल तक फैल गई। फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम मंजिल-दर-मंजिल जांच कर रही है।