ख़बरिस्तान नेटवर्क : बरनाला के महल खुर्द गांव में आज सुबह-सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है करीब सुबह 8:15 बजे एक निजी कंपनी की मिनी बस अचानक अपना संतुलन खो बैठी और बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के समय बस में कई विद्यार्थी सवार थे, जिनमें से लगभग 14 छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही बस पलटी, मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। शोर सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग और सड़क से गुजर रहे राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के अंदर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया।
हादसे में 2 की हालत गंभीर
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने घायलों का ईलाज करना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की हालत ठीक है, पर दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरनाला सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी विद्यार्थियों का इलाज फिलहाल महल कलां के अस्पताल में ही चल रहा है।
हादसे में घायल होने वालों की पहचान
इस हादसे का शिकार होने वालों में नर्सिंग कॉलेज और सरकारी हाई स्कूल महल खुर्द के विद्यार्थी शामिल हैं। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं में हरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, मनदीप कौर, अनु रानी और नेहा कौर को चोटें आई हैं। इनके साथ ही सरकारी हाई स्कूल महल खुर्द में पढ़ने वाले छात्र सुखवीर सिंह, महकप्रीत कौर, किरणजीत कौर, रमनदीप कौर, गगनदीप कौर, खुशदीप कौर, सुहाना और गगनदीप कौर भी इस हादसे में घायल हुए हैं।