ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पटियाला जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चन्नों गांव के पास चलते हुए एक प्राइवेट ऑर्बिट बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और आग का गोला बन गई।
20–25 यात्रियों की जान बची
घटना के समय बस में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे। अचानक आग भड़कने से बस में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।गनीमत यह रही कि ड्राइवर और आसपास के लोगों की मदद से सभी यात्रियों को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया। अब तक किसी यात्री के घायल होने या किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुब्बार
चश्मदीद के अनुसार आग इतनी तेज थी कि बस से उठता काला धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। आसमान में धुएं का बड़ा गुब्बार फैल गया और बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया।
अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। टीम फिलहाल आग पर काबू पाने और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने में लगी है।