हरियाणा के यमुनानगर जिले के प्रतापनगर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्कूल और कॉलेज की छात्राएं बस में चढ़ने की जल्दबाजी में नीचे गिर गईं, जिसके बाद रोडवेज बस का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में 6 छात्राएं घायल हुईं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना सुबह करीब 8 बजे प्रतापनगर बस स्टैंड पर हुई। उस वक्त बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाली बस वहां पहुंची, छात्राएं उसमें चढ़ने लगीं। बस पूरी तरह रुकी नहीं थी, इसी दौरान धक्का लगने से कई छात्राएं नीचे गिर पड़ीं और बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।
घायल छात्राओं की पहचान
घायल छात्राओं में आरती (कुटीपुर), अर्चिता (प्रतापनगर), मुस्कान (टिब्बी), संजना (बहादुरपुर), अंजलि और अमनदीप (प्रतापनगर) शामिल हैं। सभी को पहले प्रतापनगर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद स्टूडेंट्स का हंगामा
घटना के बाद गुस्साए कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा कर दिया और यमुनानगर जाने वाली बसों को रोक दिया। सूचना मिलने पर SHO नरसिंह और डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
रोडवेज बस ड्राइवर अनिल ने बताया कि वह पांवटा साहिब से प्रतापनगर पहुंचा था, तभी बस में चढ़ने की जल्दबाजी में छात्राएं उसकी चपेट में आ गईं। पुलिस ने ड्राइवर अनिल और कंडक्टर कमल को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है और दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।