ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आदमपुर रोड जोहलां गेट के पास एक कार ने एक्टिवा सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कलावत्ती के रूप में हुई है। जबकि व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
17 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
जानकारी देते हुए मनोज कुमार ने बताया कि उसके पिता छोटे लाल 17 दिसंबर को मां कलावत्ती के साथ एक्टिवा पर सवार होकर आदमपुर की ओर जा रही थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार में आ रहे लुधियाना के मनप्रीत सिंह ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।
मां-पिता की रीढ़ की हड्डी टूटी
मनोज कुमार ने आगे बताया कि इस हादसे में उनकी मां और पिता दोनों के रीढ़ की हड्डी टूट गई। जिन्हें ईलाज के लिए जोहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सत्यम अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके बाद ईलाज के लिए पिम्स अस्पताल ले गए। जहां मां की ईलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि पिता की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कार चला रहे आरोपी मनप्रीत ने दोनों को जौहल अस्पताल पहुंचाया था और अपना फोन नंबर भी दिया। आरोपी लुधियाना का रहने वाला है। परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।