ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में एक शादी के प्रोग्राम के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक जीवन सिंह संगोवाल के बेटे ने सरेआम 2 हवाई फायर किए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह हवाई फायर करता हुआ दिख रहा है, वहीं इस दौरान उसे पीछे से उसका भाई रोकता भी हुआ दिखाई दे रहा है।
फायरिंग करते की वीडियो
फायरिंग करता हुए एक छोटा सा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीछे डीजे पर गाना बज रहा है साड्डी पंताली ते पचासी बिल्लों बोर, बोरां अगे दस्स किदा चलदा ज़ोर। इस दौरान वह डांस फ्लोर पर आता है और पिस्टल ऊपर करके एक बाद एक 2 फायर करता है। जैसे ही वह फायर करता है तो पीछे से उसका बड़ा भाई ऐसा करने से रोकने की कोशिश करता है।
शादी प्रोग्राम के दौरान की फायरिंग
बताया जा रहा है कि यह शादी का प्रोग्राम गिल गांव में हो रहा था। अभी यह सामने नहीं आया है कि यह घटना किस दिन की है और किस जगह पर हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में विधायर के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं हथियार की भी जांच की ज रही है।
टॉय गन से कर रहा था फायर
वहीं इस मामले पर आप विधायर जीवन सिंह संगोवाल ने कहा कि वायरल हो रही वीडियो में गोली चलाने वाला बेटा उनका ही है। पर बेटा जगपाल जिस हथियार से फायर कर रहा है वह एक टॉय गन है। वहीं इस मामले में आप हाईकमान ने भी विधायक को दिल्ली तलब किया है।