ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब केसरी मीडिया ग्रुप पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और लेबर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही मीडिया ग्रुप के अलग-अलग बिजनेस की भी जांच कर रही है। वहीं जालंधर बस स्टैंड के पास बने होटल की बिजली सप्लाई काट दी गई है और शराब पिलाने के लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है।
मीडिया हाउस ने गवर्नर को लिखी चिट्ठी
इसे लेकर पंजाब केसरी ग्रुप की तरफ से राज्य के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें मीडिया हाउस ने दावा किया है कि सरकार ने ये कार्रवाई टारगेट बनाकर की गई है। हालांकि AAP ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है।
2 दिन पहले हुई कार्रवाई
मीडिया हाउस के ऑफिस पर 2 दिन पहले लेबर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की और कर्मचारियों के लेखा-जोखा से संबंधित दस्तावेज चेक किए। इसके बाद पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने होटल पर कार्रवाई की। यहां नियमों का हवाला देकर बिजली का कनेक्शन कटवा दिया गया।
इसके साथ ही होटल को सील करने की प्रक्रिया अपनाई गई। यही नहीं कंपनी की बठिंडा स्थिति प्रिंटिंग यूनिट में भी कार्रवाई की गई है। यहां गेट पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि जब टीम को अंदर जाने की वजह पूछी तो उसे पीटा गया। गेट नहीं खोला गया तो सीढ़ियां लगाकर टीम अंदर गई।
पंजाब सरकार ने किया आरोपों का खंडन
वहीं पंजाब सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है। सरकार का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रेस की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई भी संस्थान आबकारी, पर्यावरण या श्रम कानूनों का उल्लंघन करे। यह कोई राजनीतिक कार्रवाई नहीं, बल्कि नियमों के उल्लंघन पर लिया गया कानूनी एक्शन है।