बिग बॉस ओटीटी और टीवी शो कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि उनकी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, लेकिन सौभाग्य से जीशान सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना 8 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे मुंबई के वर्सोवा इलाके में हुई। जीशान की ब्लैक कार की आमने-सामने एक ग्रे कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी के एयरबैग तुरंत खुल गए।
जीशान ने पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन FIR दर्ज हुई या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
कौन हैं जीशान खान?
जीशान ने 2015 में स्टार प्लस के शो कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से करियर की शुरुआत की। बाद में वे सोनी टीवी के परवरिश सीजन 2 में नजर आए। इसके साथ ही जी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना के किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई। (2019–2021)वह नागिन और बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी हिस्सा ले चुके हैं।
जीशान कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रहे हैं। उनके चर्चित रिश्ते में उनकी ऑन-स्क्रीन मां रेहाना पंडित शामिल रहीं।हादसे के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं कि जीशान सकुशल हैं और बड़ी चोट से बच गए।