ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुरदासपुर में घने कोहरे के कारण धारीवाल एडिशनल SHO सुलखन राम की सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में उनकी बेटी और एंबुलेंस ड्राइवर भी जख्मी हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस स्टेशन में बिगड़ी थी सेहत
दरअसल सुलखन राम की पुलिस स्टेशन में सेहत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए तुरंत गुरदासपुर के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर उनके परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए अमृतसर ले जाने का फैसला किया।
अमृतसर ले जाते हुए हादसा
अमृतसर ले जाते दौरान ही घनी धुंध के कारण एंबुलेंस दूसरी गाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि एडिशनल SHO सुलखन राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में उनकी बेटी और एंबुलेंस चला रहा ड्राइवर भी काफी ज्यादा जख्मी हो गए हैं। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।