चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए आगामी 15 दिनों तक यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। विश्व स्तरीय निर्माण कार्यों के चलते प्लेटफॉर्म नंबर-1 को 20 जनवरी से 3 फरवरी तक पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान कालका और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों पर सीधा असर पड़ेगा।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर-2 से रवाना होंगी। वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर आएंगी, जबकि पहले ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर-1 या 2 पर लगती थीं।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा थ्रू-रूफ का निर्माण किया जाएगा। इससे भविष्य में यात्रियों को मौसम से बेहतर सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने यात्रियों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले और स्टेशन पहुंचने के बाद अपनी ट्रेन का प्लेटफॉर्म जरूर जांच लें। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट भी की जाएंगी।
32 ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म नंबर-1 बंद होने के कारण रेलवे ने कुल 32 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया है। वंदे भारत ट्रेन नंबर 20977-78 अब प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर आएगी और वहीं से रवाना होगी। लखनऊ से आने वाली ट्रेन नंबर 12231 को प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर लगाया जाएगा, जबकि जन शताब्दी एक्सप्रेस भी अब प्लेटफॉर्म नंबर-1 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर-3 से चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचें और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए सूचना बोर्ड और अनाउंसमेंट पर विशेष ध्यान दें।