ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के रोपड़ में घनौली के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के एक ASI की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब ASIसड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पुलिसकर्मी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना आज सुबह करीब 11:55 बजे की बताई जा रही है।
घनौली पुलिस चौकी में तैनात थे मृतक ASI
हादसे में जान गंवाने वाले ASI की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। वह घनौली पुलिस चौकी में तैनात थे और नंगल क्षेत्र के गांव बरारी के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अश्वनी कुमार अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक
इस संबंध में DSP राजपाल ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। चालक ने न तो वाहन रोका और न ही घायल ASI को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। घटना से जुड़ी सीसीटीवी और वीडियो फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर गाड़ी और चालक की पहचान कर ली गई है।