ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पद संभालते ही आसिम मुनीर ने भारत को गिदड़भभकी देनी शुरू कर दी।
हमला हुआ तो जवाब पहले से ज्यादा कड़ा
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आसिम मुनीर ने भारत को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर कोई गलतफहमी न पाले। भविष्य में अगर पाकिस्तान पर किसी तरह का हमला होता है, तो उसका जवाब पहले से कहीं अधिक तेज़, मजबूत और निर्णायक होगा।
फोर्सेज को होना होगा आधुनिक
मुनीर ने अपने भाषण में कहा कि आधुनिक युद्ध केवल जमीनी या पारंपरिक हथियारों तक सीमित नहीं रह गया है। युद्ध अब साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस, इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों तक फैल चुका है। पाकिस्तान की फोर्सेज को इन नई चुनौतियों के अनुरूप खुद को लगातार अपडेट करते रहना होगा।