ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडिगो पर आए संकट के कारण लाखों पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक हफ्ते में 4500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई। जिसे देखते हुए अब सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती की जाएगी।
दूसरी एयरलाइंस को दिए जाएंगे स्लॉट्स
मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो अभी 2200 से अधिक फ्लाइट्स चला रही है। कंपनी के कुछ स्लॉट्स दूसरी एयरलाइंस को देंगे। क्योंकि देश के एविएशन सेक्टर में जिस तरह की क्षमता और मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए कम से कम 5 बड़ी एयरलाइंस की जरूरत है। नई एयरलाइन शुरू करने का यह सही समय है और यहां बहुत तेजी से ग्रोथ मिल रही है।
देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स पर अफसर करेंगे इंस्पेक्शन
मिनिस्ट्री ने सीनियर ऑफिसर को देश के 10 बड़े एयरपोर्ट पर ऑन-ग्राउंड इंस्पेक्शन का निर्देश दिया है। यह जांच डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के ऑफिसर करेंगे। इस खास इंस्पेक्शन ड्राइव के तहत रखे गए एयरपोर्ट में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
इंडिगो ने अपने कस्टमर्स से मांगी माफी
वहीं इंडिगो ने सोमवार को DGCA के नोटिस का जवाब दिया है। एयरलाइन ने कहा कि हमें इस घटनाक्रम पर अफसोस है। हम अपने कस्टमर्स से माफी मांगते हैं। हमने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) फेज-II की चुनौतियों के बारे में DGCA से बात की थी।