बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वाली बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की साल 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जन्म से नेत्रहीन बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर दुनिया भर में लोग विश्वास जताते हैं। कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 हमले से लेकर अमेरिका में बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां काफी गंभीर संकेत देती नजर आ रही हैं। उनके अनुसार, तीसरे विश्व युद्ध की आग की लपटें पश्चिमी देशों तक पहुंच सकती हैं, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है। इस टकराव से वैश्विक शक्ति संतुलन पूरी तरह बदल सकता है। हालांकि, रूस का कोई बड़ा नेता हालात को काबू में करने की भूमिका निभा सकता है।
बाबा वेंगा ने 2026 में गंभीर प्राकृतिक आपदाओं के संकेत भी दिए हैं। उनके अनुसार, दुनिया को पर्यावरण संकट और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। भारी बारिश से बाढ़, सूखा और भूकंप जैसी घटनाएं मानव जीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
AI को लेकर चेतावनी
भविष्यवाणी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भी चिंता जताई गई है। बाबा वेंगा के मुताबिक, AI इतनी ताकतवर हो जाएगी कि वह इंसान के नियंत्रण से बाहर जाकर खुद फैसले लेने लगेगी। इसका असर न सिर्फ उद्योगों पर बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ेगा, जिसे संभालना इंसानों के लिए चुनौती बन सकता है।
एशिया की ताकत बढ़ने के संकेत
इसके अलावा, एशिया की ताकत बढ़ने के संकेत भी दिए गए हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, 2026 में चीन जैसे किसी एशियाई देश का वैश्विक प्रभाव और मजबूत हो सकता है। हालांकि, इस क्षेत्र में विवाद और तनाव की स्थिति भी बनी रह सकती है। ताइवान और दक्षिण चीन क्षेत्र को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, रूस को लेकर भविष्यवाणी में कहा गया है कि वहां किसी नए नेता का प्रभाव तेजी से बढ़ सकता है। युद्ध और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह नेता वैश्विक राजनीति में बड़ी पहचान बना सकता है।
हालांकि, ये सभी भविष्यवाणियां दावों पर आधारित हैं और इन्हें लेकर अलग-अलग राय सामने आती रही हैं, लेकिन 2026 को लेकर बाबा वेंगा की बातें एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।