पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हरियाणा और दिल्ली की ओर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मोहाली के खरड़ में लगने वाले भीषण जाम से छुटकारा दिलाने वाला मोहाली- कुराली बाईपास अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। प्रशासन ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से यह रोड आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
यह नया मार्ग नेशनल हाईवे-205A का हिस्सा है, जो कुराली से होते हुए सीधे एयरपोर्ट रोड को जोड़ता है। लगभग 31 किलोमीटर लंबी यह सड़क मोहाली के आईटी चौक से शुरू होकर कुराली तक जाती है और आगे सिसवां–बद्दी मार्ग से भी कनेक्ट होगी। बाईपास खुलने से मोहाली और खरड़ शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।
बता दे कि यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत 1,400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। NHAI अधिकारियों के अनुसार, कुराली में हाई-टेंशन पावर लाइनों से जुड़ा अटका काम पूरा कर लिया गया है। सड़क की मार्किंग और फिनिशिंग का अंतिम कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 नवंबर को इस बाईपास पर ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल सफल रहने के बाद 1 दिसंबर से इसे पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस ग्रीनफील्ड रोड के शुरू होने से बद्दी, न्यू चंडीगढ़ और मोहाली के इंडस्ट्रियल क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे कारोबार और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। सड़क पर सर्विस लेन, आधुनिक रोड साइन और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।



