ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने 2 हफ्ते का समय मांगा है। जिसके बाद सुनवाई को 2 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया।
मजीठिया के वकील ने की अंतरिम जमानत की मांग
वहीं दूसरी तरफ मजीठिया के वकील ने कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह अगली सुनवाई के दौरान अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करेगी। वहीं कोर्ट ने मजीठिया की सुरक्षा का भी सवाल उठाया है।
25 जून को किया था गिरफ्तार
बिक्रम मजीठिया को 25 जून को अमृतसर उनके घर पर तड़के की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। विजिलेंस टीम ने इस दौरान डिजिटल डिवाइस, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए थे। 26 जून को मोहाली की कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जिसे बाद में चार दिन और बढ़ाया गया। इसके बाद 6 जुलाई को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वह इस समय नाभा जेल में बंद हैं।