ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर के पिता और शिक्षा जगत में अहम योगदान देने वाले प्रोफेसर विनोद धीर का रविवार को निधन हो गया। रविवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद परिजन उन्हें टैगोर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
नेताओं और गणमान्य लोगों ने जताया दुख
इस दुखद घड़ी में मेयर विनीत धीर के साथ कई प्रमुख हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की। सोमवार को कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, सेंट्रल और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू सहित अन्य नेता मेयर वनीत धीर के आवास पहुंचे और परिवार के प्रति शोक प्रकट किया।