ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा से एक बार फिर से दुखदायी खबर सामने आई है, जहां 27 साल के पंजाबी नौजवान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमरवीर सिंह के रूप में हुई है, जो लुधियाना के कटाहरी के रहने वाला था। अमरवीर के मौत की खबर पता चलते ही पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
4 साल पहले गया था कनाडा
परिजनों ने बताया कि अमरवीर साल 2022 में पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह ब्रैंपटन में वर्क परमिट पर ट्रक ड्राइवर का काम करता था। बीते दिनों अचानक उसकी सेहत खराब हो गई और हमें उसकी मौत की खबर मिली। बाद में पता चला कि हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हुई है।
इसी साल पंजाब आने वाला था अमरवीर
अमरवीर सिंह के पिता सिंगारा सिंह ने बताया कि वह इस साल पंजाब आना वाला था, पर उससे पहले ही परिवार को यह दुखद समाचार मिल गया।अमरवीर सिंह का शव कनाडा से गांव लाया जा रहा है। शव के गांव पहुंचने के बाद आज ही अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं, जहां लोग नम आंखों से उसे अंतिम विदाई देने की तैयारी में हैं।