उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल 2026 को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही देश-विदेश से आने वाले भक्तों के लिए दर्शन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
चारधाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के पावन पर्व से मानी जाती है। इस अवसर पर 19 अप्रैल 2026 को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। हालांकि, दोनों धामों के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त परंपरा के अनुसार बाद में घोषित किया जाएगा। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगी। ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना और धार्मिक विधियों के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी।
चारधाम यात्रा को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहितों और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यात्रा मार्गों की मरम्मत, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में भक्त अभी से यात्रा की योजना बनाने लगे हैं। अनुमान है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचेंगे।