ख़बरिस्तान नेटवर्क : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होशियारपुर में झंडा फहराने जाएंगे। पर उससे पहले ही उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम मुस्तैद हो गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राइवेट स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी
इतना ही नहीं होशियारपुर के प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भेजने वाले ने ईमेल में लिखा कि सीएम भगवंत मान निशाने ते, दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर स्कूलों में होंगे धमाके। मेल में यह भी लिखा है कि सीएम के प्रोग्राम में ब्लास्ट होगा।
सुरक्षा एजेंसियों ने किए पुख्ता इंतजाम
धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। होशियारपुर के SSP संदीप कुमार मलिक ने कहा कि सभी एजेंसियों ने मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा प्रोग्राम सुरक्षित और शांतिमय तरीके सो होगा।