पंजाब में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना और पटियाला समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में शीत लहर चलने का भी अनुमान जताया गया है।
घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पंजाब आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।