ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के पॉश इलाके लॉरेंस रोड पर एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहाँ एक चाय की दुकान पर बैठे युवक के साथ चोरी की ऐसी वारदात हुई, जिसका आरोपी कोई इंसान नहीं बल्कि एक आवारा कुत्ता है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई अनोखी चोरी
घटना के समय युवक चाय की दुकान पर निश्चिंत होकर बैठा था। दुकान के आसपास एक आवारा कुत्ता काफी देर से शांत होकर घूम रहा था। अचानक वह कुत्ता युवक की कुर्सी के पास आया और वहां रखे पर्स को बड़ी सफाई से मुंह में दबाकर सड़क की ओर भाग गया। युवक को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उसके ठीक बगल से उसका पर्स चोरी हो चुका है।
फुटेज देखने पर उड़े होश
कुछ समय बाद जब युवक ने अपना पर्स ढूंढा, तो वह गायब मिला। काफी देर तलाशने के बाद भी जब पर्स नहीं मिला, तो दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज देखकर सभी दंग रह गए क्योंकि चोरी किसी जेबकतरे ने नहीं, बल्कि एक कुत्ते ने की थी। पीड़ित के अनुसार, पर्स में 5 से 6 हजार रुपये नकद और कुछ बेहद जरूरी दस्तावेज थे।
पुलिस ने शुरू की कुत्ते की तलाश
फुटेज में सच्चाई सामने आते ही युवक ने पास में मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुत्ते की तलाश शुरू कर दी है, ताकि युवक के जरूरी दस्तावेज और नकदी बरामद की जा सके। पुलिस के लिए भी यह अपने आप में एक अनोखा जांच का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कुत्ते को “अंडरकवर गैंग का ट्रेनी” बता रहा है, तो कोई उसे “अमृतसर का रॉबिन हुड” कह रहा है। जहां एक तरफ लोग वीडियो का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस और पीड़ित युवक पर्स की बरामदगी की कोशिशों में जुटे हैं।