ख़बरिस्तान नेटवर्क : मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। यह धमकी पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजी गई है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। जिसके बाद सिंगर ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दे दी है।
6 जनवरी को भेजी ऑडियो रिकॉर्डिंग
जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है। इससे पहले सिंगर दिलनूर को ही पांच जनवरी को दो बार फोन भी आया था। लेकिन दिलनूर ने कॉल रिसीव नहीं की थी। छह जनवरी को भी विदेश के नंबर से फोन किया गया था।
बी प्राक को नुकसान पहुंचाएगा
दिलनूर मोहाली पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताया और उसने कहा कि वह अपने दोस्त, बॉलीवुड और पंजाबी गायक बी प्राक के लिए 10 करोड़ रुपये की फिरौती का संदेश दें। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के अंदर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो बी प्राक को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।