पंजाब के लुधियाना में आज सुबह सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके कारण दहशत फैल गई । गोलियों की बौछार से घर की बालकनी के शीशे टूट गए। साथ ही मौके से एक धमकी भरी पर्ची बरामद हुई, जिस पर “कौशल चौधरी ग्रुप” और “5 करोड़” लिखा हुआ था।
यह घटना कारोबारी नंदलाल के घर पर हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सदर थाना पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की नाकेबंदी कर दी। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
कैलाश चौधरी के नाम से मिली पर्ची
लोगों के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे की है। दो बाइक सवार बदमाश लोहारा पुल की दिशा से आए और फायरिंग करने के बाद कॉलेज की ओर भाग गए। नंदलाल ने बताया कि उनके घर के बाहर कैलाश चौधरी के नाम से एक पर्ची मिली, जिस पर “5 करोड़” लिखा था। उन्होंने कहा, “मेरे किसी कैलाश चौधरी से कोई संबंध नहीं हैं। मैं सेना से सूबेदार पद पर 2006 में रिटायर हुआ था और अब रियल एस्टेट का कारोबार करता हूं। मैं देश की सेवा करने वाला व्यक्ति हूं, ऐसे में ये सब बहुत चौंकाने वाला है।
पुलिस को 15 खोखे और एक जिंदा कारतूस मिले
पुलिस को मौके से 15 खोखे और एक जिंदा कारतूस मिले हैं। नंदलाल ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। घटना के वक्त वह अपने रिश्तेदार के साथ घर पर मौजूद थे, जबकि परिवार दीपावली के कारण राजस्थान गया हुआ था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फायरिंग के पीछे की वजह रैकेट या फिर फिरौती से जुड़ी हो सकती है, इस एंगल से भी जांच चल रही है।