ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील की पंचकूला में निधन हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि वीरवार रात को दवा के ओवरडोज के कारण उनका निधन हुआ।
यूपी में होगा अंतिम संस्कार
35 साल के अकील ने वीरवार को पंचकूला स्थित अपने आवास पर किसी दवा का सेवन किया, जिसका ओवरडोज होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। मौत की सूचना के बाद उनके शव को पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जाया गया है।
पिता पूर्व डीजीपी-मां मंत्री रह चुकीं हैं
मृतक अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा साल 2021 में पंजाब के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे और बाद में कांग्रेस पार्टी में एक्टिव रूप से जुड़े रहे। वहीं उनकी मां रजिया सुल्ताना पंजाब सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।