ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में कई कद्दावर नेताओं ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस के पूर्व सांसद जगमीत बराड़, मुख्यमंत्री भगवंत मान के पूर्व ओएसडी ओंकार सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता चरणजीत बराड़ ने BJP पार्टी का दामन थामा। इसके साथ ही कोटकपूरा से विधायक रह चुके जगमीत बराड़ के भाई रिपजीत सिंह बराड़ भी भाजपा में शामिल हुए। नए नेताओं के शामिल होने से भाजपा को मालवा में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।