हंस राज महिला महाविद्यालय (एचएमवी) जालंधर ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ग्रैंड दीवाली मेला 2025 का आयोजन किया। इस अवसर पर नेशनल एजुट्रस्ट के सीईओ श्री समर्थ शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वहीं तहसीलदार श्री परवीन सिंगला ने भी भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया।
श्री समर्थ शर्मा ने एचएमवी के वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। मेले में छात्राओं द्वारा बनाए गए कलात्मक फर्निशिंग, दीवाली थीम वाले ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट हैम्पर्स और विभिन्न खान-पान के स्टॉल प्रदर्शित किए गए। खास बात यह थी कि मेला जीरो प्लास्टिक थीम पर आधारित था, जो सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल आयोजन की दिशा में एक कदम है।
डिज़ाइन, मल्टीमीडिया, फैशन, कॉस्मेटोलॉजी, होम साइंस और फाइन आर्ट्स विभागों ने अपने क्रिएटिव प्रोडक्ट्स पेश किए। प्रदर्शनी की देखरेख स्किल फैकल्टी इंचार्ज डॉ. राखी मेहता ने की। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया और अन्य डीन भी मेले में उपस्थित रहे।
डॉ. अंजना भाटिया ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया। मेले में डॉ. राखी मेहता, श्रीमती नवनीता, डॉ. नीरू भारती, श्री आशीष, डॉ. शैलेंद्र और सुश्री मुक्ति सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों ने योगदान दिया। इस मेले के माध्यम से छात्राओं ने अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।