ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो लगातार तीसरे दिन क्रू की कमी से जूझ रही है, जिसका असर देशभर के एयर ऑपरेशंस पर पड़ रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की उड़ानें लगातार कैंसिल और देरी का शिकार हो रही हैं।
गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली इंडिगो की 30 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई लोगों ने पूरी रात एयरपोर्ट पर ही गुजार दी। हैदराबाद में भी करीब 33 उड़ानें रद्द होने की आशंका जताई जा रही है।
देशभर में आज 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो सकती हैं। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी लगभग 200 उड़ानें कैंसिल हुई थीं।बेंगलुरु 42, दिल्ली 38, मुंबई 33, हैदराबाद 19, अहमदाबाद 25, इंदौर 11, कोलकाता 10, सूरत 8।
इसके अलावा सैकड़ों उड़ानें कई-कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं। हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है और कई एयरपोर्ट्स पर भीड़ बेकाबू होती नजर आई।
अगले 48 घंटों में हालात सामान्य हो जाएंगे
इंडिगो, जो हर दिन लगभग 2,300 उड़ानें संचालित करती है, ने बुधवार को यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि शुक्रवार तक और उड़ानें रद्द हो सकती हैं। इंडिगो ने अपने बयान में कहा 5 दिसंबर तक हालात सुधार लेंगे। साथ ही एयरलाइन ने सफाई देते हुए बताया कि छोटी तकनीकी खराबियां, सर्दियों में शेड्यूल बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में धीमापन, और क्रू के नए शिफ्ट नियम (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) इन सभी कारणों से ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने दावा किया कि अगले 48 घंटों में हालात सामान्य हो जाएंगे।
DGCA ने इंडिगो से जवाब मांगा
डीजीसीए ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है कि उड़ानें रद्द होने की क्या वजह है और इससे निपटने के लिए क्या प्लान बनाया गया है। डीजीसीए के मुताबिक, क्रू की भारी कमी इसकी मुख्य वजह है। सिर्फ नवंबर महीने में इंडिगो की 1232 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि पिछले मंगलवार को 1400 उड़ानें देर से चलीं।
अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी हंगामा
वही बुधवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा, जब मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रात 10 बजे से 9 घंटे तक टेकऑफ़ नहीं कर पाई। परेशान यात्रियों ने स्टाफ से जवाब मांगा, लेकिन किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों ने बताया कि उन्हें बार-बार सिर्फ “थोड़ा इंतज़ार करें” कहकर टाला जा रहा है।कई बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे तकरीबन पूरी रात फंसे रहे। फिलहाल लोग फ्लाइट जल्द शुरू करने या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।